SP Online Update

SP Online Update के Official Website पर आपका स्वागत है|

कक्षा 12वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 Class 12th Second Dummy Admit Card– यहाँ से डाउनलोड करें


 

कक्षा 12वीं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2025 – यहाँ से डाउनलोड करें:-इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट पर दिनांक 06.12.2024 से 12.12.2024 तक अपलोड रहने तथा इस द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटि के संशोधन के संबंध में आवश्यक सूचना|


एतद द्वारा द्वारा राज्य के +2 सार के सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान,

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थी, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का प्रथम डमी प्रवेश-पत्र समित्ति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड करते हुए उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने/ कराने हेतु दिनांक 29.11.2024 से 05.12.2024 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया गया था।


शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा विद्यार्थियों के डमी प्रवेश पत्र में परिलक्षित त्रुटि,

यदि कोई हो तो, का संशोधन किए जाने के आधार पर ही त्रुटिरहित विवरणों के साथ मूल प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। अतः डमी प्रवेश पत्र में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो रही हो तो उसका संशोधन कर लिया जाना अनिवार्य है। अतएव छात्रहित को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड करते हुए उसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार करने / कराने हेतु दिनांक 06.12.2024 से 12.12.2024 तक अवधि निर्धारित करते हुए अवसर प्रदान किया जाता है।




द्वितीय डमी प्रवेश- वेश पत्र में…

परिलक्षित तीन प्रकार की त्रुटियाँ यथा (1) विद्यार्थी का नाम, (ii) माता एवं पिता का नाम तथा (iii) जन्म तिथि में सुधार के लिए संगत साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा शिक्षण संस्थान के लेटर हेड पर पत्रांक, दिनांक अंकित कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ समिति के E-mail ID: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर दिनांक 12.12.2024 तक अनिवार्य रूप से भेजा जाएगा।


इन तीन प्रकार की त्रुटियों में सुधार के लिए समिति को प्राप्त होने वाले मामलों में समिति स्तर पर विधिवत् निर्णय लेते हुए कृत कार्रवाई की सूचना संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को उनके ई-मेल पर दी जाएगी। साथ ही इसका अवलोकन उनके द्वारा समिति के पोर्टल पर किया जा सकता है। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी एवं उनके माता पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।


इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि

उपर्युक्त कंडिका 3 में अंकित मामलों के अलाया द्वितीय हमी प्रवेश पत्र में परिलक्षित अन्य प्रकार की त्रुटियाँ यथा-लिंग, जाति, दिव्यांगता, धर्म, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, राष्ट्रीयता, आधार संख्या, वैवाहिक स्थिति तथा परीक्षार्थी की कोटि में सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा संगत साक्ष्य के आधार पर समिति के पोर्टल पर जाकर स्वयं किया जा सकता है।


स्पष्ट किया जाता है कि

उक्त निदेश / प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किए जाने अथवा निर्धारित अबधि (12.12.2024) तक शिक्षण संस्थान के प्रधान का अधियाचित प्रतिवेदन समिति को प्राप्त नहीं होने के कारण यदि किसी विद्यार्थी के डमी प्रवेश पत्र में त्रुटि रह जाएगी अथवा पायी जाएगी, तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक के साथ-साथ शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।


द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में

+2 विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान अपने मूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से समिति के उक्त वेबसाईट पर लॉग-इन करने के बाद अपलोडेड द्वितीय डमी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे अविलम्ब अपने शिक्षण संस्थान के सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से हस्तगत करा देंगे एवं द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में अंकित सभी विवरणों का मिलान करने तथा द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो, तो निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निदेशित करेंगे।


यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर SMS के माध्यम से द्वितीय डमी प्रवेश पत्र जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message भेजा जा रहा है. ताकि विद्यार्थी स्वयं भी अपना द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति के उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर सके और उसमें कोई त्रुटि हो तो अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से सुधार कस सकें। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता/पिता के नाम एवं जन्म तिथि में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।


इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा,

2025 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना द्वितीय डमी प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसमें अंकित सभी विवरणों का मली भीति मिलान करेंगे। द्वित्तीय डमी प्रवेश पत्र में यदि किसी विद्यार्थी एवं माता पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, आधार नम्बर कोटि लिंग, विषय, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो.


Class 12th Second Dummy Admit Card                     2025 Download Link- 👇

                                                                                  
Board NameBihar Board
Type Second Dummy Admit Card
ClassInter/12th
Years 2024-2025
Download Link 👉Click Here
WhatsApp ChannelJoin Us
YouTube ChannelSubscribe
Telegram ChannelJoin Us
. . . ...... Thanks 👍.....



_____________________________________________

No comments:

Post a Comment