कक्षा 11वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा 2024 – सभी विषयों का प्रश्नपत्र और रूटिन देखें
कक्षा–11वीं दिसम्बर–मासिक–परीक्षा 2024 – सभी विषयों का प्रश्नपत्र और रूटिन देखें:- 11वीं की मासिक परीक्षा, दिसम्बर-2024 की गोपनीय सामग्री (प्रश्न-पत्र) प्रेषण के संबंध में।
उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि…
कक्षा 11 वी की मासिक परीक्षा, दिसम्बर, 2024 दिनांक 23.12.2024 से 31.12.2024 तक की अवधि में आयोजित होना निर्धारित है, जिससे आप अवगत है।
इस परीक्षा के अंतर्गत…
कक्षा 11वीं के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 17.12.2024 से 20.12.2024 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र प्राप्त कर उन्हें प्राप्ति रसीद निर्गत कर देंगे तथा प्रश्न-पत्र को अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखया लेंगे।
चर्णित परिदृश्य में अनुरोध है कि….
कंडिका-2 में आपूरित गोपनीय सामग्री को उपर्युक्त निर्धारित तिथि में ही अपने जिलान्तर्गत समी मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान के प्रधान अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराने की व्यवस्था सहित समी आवश्यक कार्रवाई ससमय करना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी अनुरोध है कि….
शिक्षण संस्थान के प्रधान / उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को अपने स्तर से यह स्पष्ट निदेश देंगे कि किसी भी परिस्थिति में इसकी गोपनीयता भंग न होने पाये तथा इसकी सुरक्षित संधारण की सम्पूर्ण जवाबदेही उस शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।
केन्द्रीय (गा०)-357/23-20-2-068 पटना, दिनांक : 11/12/2024 प्रतिलिपि सभी जिना पदाधिकारी, बिहार को सूचनार्थ प्रेषित।
Intermediate Monthly Examination (Theory), 2024
Month December, 2024 (For Class XI)
No comments:
Post a Comment